बड़ी बहस: Aparna Yadav का BJP में जाना- समाजवाद का विस्तार या परिवार पर प्रहार? | UP Electtion 2022 | हुंकार | 20.01.2022
यूपी में एक बार फिर से परिवारवाद को लेकर लड़ाई छिड़ गई है...दो दिनों में अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं...कल मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं तो आज मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए...कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव के एक समधी और समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव भी बीजेपी में शामिल हो गए थे...इसके बाद बीजेपी आरोप लगा रही है कि अखिलेश यादव से जब परिवार नहीं संभल रहा तो राज्य कैसे संभालेंगे.
दूसरी तरफ़ अखिलेश बीजेपी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि बीजेपी ने उनकी पार्टी का परिवारवाद ख़त्म कर दिया...लेकिन सवाल ये है कि क्या सिर्फ़ अपर्णा यादव, प्रमोद गुप्ता और हरिओम यादव के जाने से समाजवादी पार्टी में परिवारवाद ख़त्म हो जाएगा...क्या अभी भी समाजवादी पार्टी पर एक परिवार का नियंत्रण बहुत ज़्यादा नहीं है...सवाल ये भी है कि अखिलेश के परिवार में तोड़फोड़ से बीजेपी को क्या मिलेगा...सवाल ये भी है कि कुछ दिन पहले तक जो लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की वजह से उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य पर सवाल उठा रहे थे वो अपर्णा यादव के बारे में क्या कहेंगे जिनका पूरा परिवार समाजवादी पार्टी मे है?