बड़ी बहस: Channi के बयान से Priyanka Gandhi की यूपी में बढ़ी मुश्किलें? | हुंकार | 17.02.2022
पंजाब में चुनाव और यूपी-बिहार पर तनाव...दो दिन पहले प्रियंका गांधी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जिस बयान पर ताली पीट रही थीं, अब उन्हें सफ़ाई देना पड़ा रहा है...कह रही हैं कि चन्नी के बयान को ट्विस्ट किया जा रहा है...ख़ुद चन्नी भी कह रहे हैं कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है...वो यूपी-बिहार के मज़दूरों के लिए नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक जैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए बोल रहे थे जो यूपी से यहां प्रचार करने के लिए आए हैं...लेकिन इन तीनों में से कोई भी बिहार का रहने वाला नहीं है...यहां तक कि केजरीवाल तो यूपी के रहने वाले भी नहीं हैं...और अगर चन्नी को बिहार और यूपी के प्रवासियों से कोई दिक़्क़त नहीं है तो क्या वो इन लोगों का नाम लेकर निशाना नहीं साध सकते थे...यूपी, बिहार और दिल्ली का भइया कहने की क्या ज़रूरत थी...सवाल ये भी है कि जो प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार में सिर्फ़ विकास की बात करने का दावा करती हैं, वो विभाजन वाले बयान पर चुप क्यों रही...यूपी, बिहार का नाम लेने पर चन्नी को रोका क्यों नहीं...सवाल ये भी कि जब प्रियंका यूपी में प्रचार के लिए जाएंगी तो क्या उन्हें चन्नी के इस बयान से दिक़्क़त नहीं होगी?