बड़ी बहस: राष्ट्रवाद टू आतंकवाद, चुनाव में कौन आबाद? | Punjab Election | Kejriwal | Kumar Vishwas
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App13 साल पहले अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में अदालत ने 38 गुनहगारों को फांसी की सज़ा सुनाई है...याद कीजिए उन परिवारों के दर्द को जिन्होंने ब्लास्ट में अपनों को खोया. लेकिन पंजाब में चुनाव प्रचार ख़त्म होने से पहले आतंक को लेकर जैसे मज़ाक चल रहा है...वोटिंग से ऐन पहले कुमार विश्वास ने एक आरोप लगाया...फिर उस आरोप को बुनियाद बनाकर अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठने लगे...और अब अरविंद केजरीवाल ख़ुद को 'स्वीट आतंकवादी' बता रहे हैं...ये सारी चीज़ें उस राज्य में हो रही हैं जो ख़ुद कई दशकों तक आतंकवाद का शिकार रहा है...आख़िर आतंकवाद में राजनीति लाकर हम क्या संदेश देना चाहते हैं...क्या आतंकवाद किसी के लिए स्वीट हो सकता है? क्या चुनाव से ऐन पहले अरविंद केजरीवाल पर आरोप किसी मक़सद के तहत लगाए गए?