बड़ी बहस: 'डबल इंजन' की सरकार, कितनी दमदार? | UP Election | Akhilesh Yadav | CM Yogi | PM Modi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी की चुनावी लड़ाई आज दो मायनों से महत्वपूर्ण रही...एक तो पहली बार पीएम मोदी ने यूपी में चुनाव के एलान के बाद वेस्ट यूपी के पांच ज़िलों में वर्चुअल रैली की...दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज करहल सीट से अपना चुनावी पर्चा दाखिल किया. बात अगर पीएम मोदी की रैली की करें तो आज एक बार फिर उन्होंने क़ानून-व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा...पांच साल पहले पलायन, दंगा, जबरन वसूली, महिला सुरक्षा और अपराधियों को संरक्षण का आरोप लगाकर उन्होंने यूपी के लोगों को अलर्ट किया...समाजवादी पार्टी को लेकर सिर्फ़ अलर्ट ही नहीं किया बल्कि योगी सरकार की इस बात के लिए तारीफ़ भी की कि वो उस हालात से यूपी को बाहर लेकर आ गई है...पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह भी अखिलेश यादव को क़ानून-व्यवस्था पर बहस की चुनौती दे चुके हैं...सीएम योगी भी तमंचावादी पार्टी कहकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हैं...दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव कह रहे हैं कि बीजेपी के आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों का शतक पूरा होने में सिर्फ़ एक बाकी है...यानी बीजेपी ने क़रीब 100 दाग़ी छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है.