नए साल की शुरूआत में चीन के गांवो में तेजी के साथ फैला कोरोना । China Corona
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jan 2023 11:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना के मुजरिम का क्या होगा..सवाल तो ये भी है..क्योंकि वायरस विस्फोट के बाद चीन के हालात...दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं..अभी तक ये वायरस चीन के शहरों में आतंक मचा रहा था..लेकिन आज पता चला कि कोरोना ...चीन के गांव-गांव में कहर बरपा रहा है...चीन के गांवों में रहनेवाली 50 करोड़ की आबादी डेंजर जोन में है...