नफरत वाली 'शपथ'...'आप' की कैसी सियासत ? | Delhi News | AAP | Arvind Kejriwal | Rajendra Pal Gautam
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#delhinews #rajendrapalgautam #arvindkejriwal
#delhinews #rajendrapalgautam #arvindkejriwal #bjp #aap #delhipolitics #hindu #dharma #sanatandharma #news #hindinewsvideo #hindinews #abpnews #latestnews #abpnewslive
Delhi News: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में हजारों लोगों द्वारा राम और कृष्ण को भगवान न मानने और उनकी कभी न पूजा करने की शपथ लेने का वीडियो सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजेन्द्र पाल गौतम की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की है. बता दें कि यह वीडियो 5 अक्टूबर के 'मिशन जय भीम' कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे. दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली. इसके अलावा इस कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को राम और कृष्ण की पूजा ना करने की शपथ दिलाई.
बीजेपी ने की पार्टी से हटाने की मांग
इसको लेकर आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आम आदमी पार्टी इतनी हिंदू विरोधी क्यों है? आप के मंत्री हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ ले रहे हैं और लोगों को भी दिला रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि यह हिंदू और बौद्ध धर्म का अपमान है. आप के मंत्री दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें तुरंत पार्टी से हटाया जाना चाहिए. तिवारी ने कहा कि हम उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं.