हिंदुस्तान में धर्मांतरण का हवाला कनेक्शन ! विदेशी चंदे से हो रहा धर्म परिवर्तन? | हुंकार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक़रीब तीन महीने पहले 20 जून को यूपी पुलिस ने राज्य में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था...उमर गौतम और उसके सहयोगी मुफ़्ती क़ाज़ी जहांगीर क़ासमी को गिरफ़्तार करके यूपी पुलिस ने ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन रैकेट केे भंडाफोड़ का दावा किया था... उस रैकेट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है मौलाना कलीम सिद्दीक़ी का...वो कलीम सिद्दीक़ी जिसने MBBS की पढ़ाई के बदले दारुल उलूम नदवतुल उलमा में पढ़ाई को तरजीह दी...वो कलीम सिद्दीक़ी जो मदरसे चलाता है, सर्वधर्म समभाव के कार्यक्रम भी करता है...अक्सर बड़े-बड़े लोगों के साथ दिखता है...लेकिन यूपी पुलिस की मानें तो मौलाना कलीम सिद्दीक़ी पढ़ाई-लिखाई और सांप्रदायिक सौहार्द की आड़ में धर्मांतरण का रैकेट चलाता है...मौलाना कलीम की गिरफ़्तारी के बाद यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है...विपक्ष मौलाना की गिरफ़्तारी को यूपी चुनाव और मुसलमानों को तंग करने से जोड़ रहा है...जबकि यूपी पुलिस का कहना है कि उसने धर्मांतरण के सबसे बड़े सिंडिकेट का पर्दाफ़ाश किया है...वो सिंडिकेट जिसकी फंडिंग खाड़ी देशों से लेकर ब्रिटेन तक से होती है...और अब उस कलीम सिद्दीक़ी का एक ऑडियो भी वायरल है जिसमें कथित तौर पर ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों के धर्म परिवर्तन की बात की जा रही है