G-23 ने Congress को दिखाया 'Selective Secularism' पर आइना? | हुंकार | Rubika Liyaquat (02.03.2021)
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2021 07:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कांग्रेस की लोकसभा में कुल 52 सीटें है... 54 साल राज करने वाली पार्टी के 52 सांसद... और इसी पार्टी से टूट कर बनी पार्टियों के 49 सांसद है...22 TMC, 22 YRS कांग्रेस और 5 NCP. आज देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है... लेकिन कांग्रेस चुन नहींं पा रही कि कौन उसका है कौन पराया... अब से पहले तक जो कोई कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाता तो पार्टी के बड़े नेता उसे BJP का agent कह कर दरकिनार कर देते... लेकिन गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, भूपेन्द्र हुड्डा, शशि थरूर, वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज चौहान...list लंबी है... इन सारे कद्दावर कांग्रेसी नेताओं का अपनी ही पार्टी को आईना दिखाने को क्या कहेंगे. ये सब कह रहे है कि कांग्रेस selective secularism से ग्रसित है.