Hindi News: अफगानी बेटियों का दर्द कब देखेगी दुनिया? । हुंकार । 20.08.2021
ABP News Bureau
Updated at:
20 Aug 2021 06:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक हफ्ते के भीतर तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया. उसकी कलई खुलनी शुरू हो गई है. सामने आने लगी है वही स्याह सच्चाई जिसकी कहानी जानकर ,सुनकर और देखकर इंसानियत सहम जाती है और तालिबान की उस जुल्मो सितम का सबसे बड़ा शिकार हुई है औरतें. औरत ना हुईं मानो तालिबान के लिए अपनी बेरहमी दिखाने का जरिया हो गई. हुंकार में आज वो हमारे साथ होंगी.. और सिर्फ हिन्दुस्तान से नहीं होंगी.. बल्कि होंगी पाकिस्तान से भी और अफगानिस्तान की भी.. क्योंकि आज सवाल हिन्दुस्तान पाकिस्तान अफगानिस्तान का नहीं बल्कि लेडीज Vs तालिबान का है.