क्या कश्मीर के लिए सच में नेहरू जिम्मेदार है? । Nehru Kashmir Controversy
1947 का सवाल और 75 साल बाद भी राजनीतिक बवाल...शौर्य दिवस के मौक़े पर एक बार फिर BJP और कांग्रेस आमने-सामने हैं...नेहरू की नीतियों का हवाला देकर वार-पलटवार हो रहे हैं...BJP पंडित नेहरू की पांच गलतियां गिना रही है तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य दिवस के मौक़े पर श्रीनगर में एलान किया कि हमारी यात्रा तब पूरी होगी जब हम 22 फरवरी 1994 के भारतीय संसद के प्रस्ताव को अमल में लाएंगे...कश्मीर पर आज कुछ सवालों का जवाब जानना ज़रूरी है...क्या वाकई कश्मीर को लेकर पंडित नेहरू ने कुछ ग़लतियां कीं या BJP बेकार के मुद्दों को तूल दे रही है...क्या वाकई 370 के ज़रिए कश्मीर में अलगाववादी सोच को बढ़ावा दिया गया...क्या 3 साल पहले 370 पर ऐतिहासिक फ़ैसला लेकर मोदी सरकार ने उस भूल को सुधारा है...और सवाल ये भी है कि पाक के कब्ज़े वाले कश्मीर में कब लहराएगा तिरंगा...आज की हुंकार इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द