मजहबी एकता से प्यार या वोट बैंक का हथियार ? । Gujarat Election
ताज़ा विवाद कांग्रेस के बड़े नेता इंद्रनील राजगुरु के बयान को लेकर है...राजकोट में एक सभा के दौरान उन्होंने बयान दिया कि अजमेर में महादेव बैठे हैं तो सोमनाथ में अल्लाह मौजूद हैं...ये वही राजगुरु हैं जिन्हें कांग्रेस ने पिछले चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के ख़िलाफ़ उतारा था...ये वही राजगुरु हैं जो इस साल अप्रैल में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे लेकिन जब आम आदमी पार्टी ने उनको नज़रअंदाज़ कर ईशुदान गढ़वी को CM उम्मीदवार बना दिया तो वो वापस कांग्रेस में चले गए...पहले सुन लीजिए उनका वो बयान जिसको लेकर विवाद है... BJP जिसे तुष्टिकरण का नाम दे रही है उसे इंद्रनील राजगुरु धार्मिक एकजुटता कह रहे हैं...वो अपनी बयान को हिंदू-मुस्लिम एकता का नाम दे रहे हैं...आज हुंकार में यही सवाल कि क्या सोमनाथ में अल्लाह और अजमेर में महादेव धार्मिक एकजुटता है या फिर तुष्टिकरण...