2024 Elections : विपक्ष को एकजुट करने में सफल होंगे Nitish Kumar? | Hunkaar
क्या विपक्ष के लिए बन सकता है फेविकॉल... क्या वाकई नीतीश कुमार विपक्षी एकता की धुरी बन सकते हैं? प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 2018 में भी मोर्चेबंदी की गई... लेकिन रिजल्ट उल्टा निकला... 2019 में भी तीसरे मोर्चे की पहल की गई लेकिन लोकसभा चुनावों में वो धरासाई हो गई। तो अब नीतीश के पास वो कौन सा फॉर्मूला है जो मोदी के मैजिक को खत्म करके किसी और के हाथों देश की कमान सौंप दे। नीतीश कुमार पहले कह चुके हैं कि वो पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा क्वालिफाइड हैं... क्योंकि मोदी केंद्र में मंत्री नहीं रहे.. जबकि नीतीश ने एक दशक से ज्यादा केंद्र सरकार मेंं मंत्री रहे। नीतीश की मुलाकात लिस्ट में क्या कोई राज है रहस्य है.. या फॉर्मूला है। इसी को लेकर आज हम इस शानदार हुंकार की जानदार बहस का आगाज करते हैं। हमारे साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए मौजूद हैं।