UP में Owaisi का अभियान, सिर्फ 'मुसलमान-मुसलमान'! Hunkar । Full Debate
यूपी में अभी चुनाव का एलान भी नहीं हुआ है लेकिन जाति-धर्म के नाम पर वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश तेज़ है. दो दिन पहले हमने आपको दिखाया था कि ब्राह्मण वोटरों को साथ लाने के लिए BSP किस तरह हिंदुत्व के रंग में रंग गई थी और आज बारी धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने के लिए निकले असदुद्दीन ओवैसी की है. ओवैसी से जब आप बात करेंगे तो हमेशा संविधान की दुहाई देंगे लेकिन जब रैली में भाषण देते हैं तो खुलकर ध्रुवीकरण की कोशिश में जुट जाते हैं. हर बात पर विक्टिम कार्ड खेलते हैं.
आज बाराबंकी की रैली में भी ओवैसी ने यही किया. बार-बार मुसलमानों को हिंदू राष्ट्र का डर दिखाते रहे...मॉब लिंचिंग की घटनाओं के नाम पर ख़ौफ़ पैदा करते रहे. ये भी कहते रहे कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. मक़सद सिर्फ़ इतना कि मुसलमान वोटर बीजेपी के मुक़ाबले उनकी पार्टी की तरफ़ आएं. तो सवाल ये है कि यूपी चुनाव में सांप्रदायिकता कौन फैला रहा है. सवाल ये भी है कि क्या मुसलमानों वोटरों को अपनी तरफ़ खींचकर वो विपक्ष को कमज़ोर नहीं करेंगे. क्योंकि 100 सीटों पर लड़कर उनकी सरकार तो बनने से रही लेकिन इससे समाजवादी पार्टी और बीएसपी को नुक़सान हो सकता है और शायद यही वजह है कि उन पर बीजेपी का बी टीम होने के आरोप लगते हैं.