इस्तीफा दे गए 'गुरु', Punjab Congress Crisis फिर शुरू | Navjot Singh Sidhu Resign | हुंकार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनकी नाराज़गी की वजहें सामने आ रही हैं...सूत्रों के मुताबिक़ सिद्धू इस बात से नाराज़ थे कि कैप्टन के कुछ ख़ास मंत्रियों को चन्नी सरकार में मंत्री क्यों बनाया गया...सूत्रों के मुताबिक़ सिद्धू इकबाल सिंह सहोता को DGP बनाने से भी नाराज़ थे...सहोता ने अकाली राज में बेअदबी मामलों में एक SIT को हेड किया था. SIT ने जिन दो युवकों को बेअदबी के लिया गिरफ़्तार किया उनको छोड़ना पड़ा था . ऐसे अफ़सर को अब DGP लगाना सिद्धू को नागवार था. APS देओल को एडवोकेट ज़रनल लगाना सिद्धू को मंज़ूर नहीं था. देओल ने पूर्व DGP सुमेध सैनी को सभी केसों में ज़मानत और राहत दिलवाई थी . देओल सुखबीर बादल और बिक्रम मज़ीठिया के केस भी हाईकोर्ट में लड़ते रहे हैं. सिद्धू डी॰एस॰ पटवालिया को AG बनवाना चाहते थे