Punjab में फिर Sidhu बनाम Amarinder, चुनावी साल में Congress का 'Captain' कौन? | हुंकार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब में चुनाव होने में अब क़रीब 6 महीने ही बचे हैं...कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी की उम्मीदें लगाए बैठी है...लेकिन घर में ऐसा घमासान छिड़ा है कि कार्यकर्ताओं को ये भी नहीं पता कि पंजाब में कांग्रेस किस कैप्टन के नाम पर चुनाव लड़ेगी... एक महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपकर कांग्रेस ने दावा किया था कि पंजाब का झगड़ा सुलझ गया है... लेकिन इस बार तो कैप्टन अमरिंदर की कैबिनेट में ही बग़ावत हो गई है... चार-चार मंत्रियों ने कह दिया है कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा तो पंजाब में कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी... बाग़ी नेता 20 से ज़्यादा विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं... नवजोत सिंह सिद्धू सामने नहीं हैं लेकिन अमरिंदर गुट का दावा है कि इस बग़ावत के पीछे सिद्धू ही हैं...