क्या कोरोना से परेशान चीन ने जानबूझ कर बॉर्डर पर बढ़ाई टेंशन ? । China Corona । Jinping । India
चीन ने एक बार फिर दुनिया को डरा दिया है...कोरोना की जिस लहर में चीन है, उसने पूरी दुनिया को बेचैन कर दिया है...3 साल पहले भी इसी तरह चीन से कोरोना की एक आंधी चली थी जिसने देखते-ही-देखते पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था...लेकिन 3 साल पहले के कोरोना और अब के कोरोना में एक और समानता है...जब पिछली बार कोरोना आया था तो उस वक़्त भी चीन ने सरहद पर साज़िश की थी...उस वक़्त लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसका ज़ोरदार जवाब भारत ने दिया था...और अब जब एक बार फिर चीन कोरोना से बेदम है तो उसने अरुणाचल में साज़िश की...9 दिसंबर को तवांग में चीन की साज़िशों का भी भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था...लेकिन क्या ये बार-बार की साज़िश महज़ संयोग है या जिनपिंग का प्रयोग है...क्या चीन जब कोरोना की लहर में फंसता है तो जान-बूझकर वो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर घुसपैठ की साज़िश करता है...आज चीन की साज़िशों पर 3D अटैक करेंगे यानी Doctors, Diplomats और Defence Experts के साथ चीन की हरकतों की तहक़ीकात करेंगे...