UP Conversion Case: धर्मांतरण पर ओवैसी का मुस्लिम कार्ड ! । UP Elections । हुंकार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appabp न्यूज़ ने यूपी में एक सीनियर IAS अधिकारी के बारे में बताया था.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह वो पद पर रहते हुए धर्म प्रचार के काम में लगे हुए थे. अपने सरकारी घर में धर्मांतरण कराने में लगे हुए थे. ये वीडियो सामने आने के बाद यूपी सरकार ने आनन-फानन में SIT बनाने का एलान किया...7 दिनों में SIT को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया लेकिन जांच का एलान होते ही अब नया विवाद शुरू हो गया है. इन दिनों यूपी में ख़ुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा मसीहा साबित करने में लगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि IAS अधिकारी के ख़िलाफ़ जांच मुसलमानों को परेशान करने की तरह है. यूपी में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन सवाल ये है कि जब किसी अधिकारी के ख़िलाफ़ धर्मांतरण के गंभीर आरोप लगे हैं तो क्या उसकी जांच भी नहीं होनी चाहिए. अभी तक इफ्तिख़ारुद्दीन के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. सिर्फ़ जांच की बात कही गई है...तो क्या जांच होना भी बदले की कार्रवाई है.