UP Elections: PM Modi ने किया Aligarh से आगाज, फिर सजेगा CM Yogi के सर ताज? | हुंकार
यूपी में चुनाव का एलान होने में अभी कुछ वक़्त बचा है लेकिन उससे पहले आज पीएम मोदी के यूपी दौरे की शुरुआत हो गई... पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में पीएम मोदी ने आज यूपी को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी और डिफेंस कॉरिडोर की सौगात दी...इसके बाद क़रीब एक घंटे के अपने भाषण में पीएम मोदी ने जहां राजा महेंद्र प्रताप के बहाने जाट वोटरों को संदेश देने की कोशिश की, वहीं 4 साल पहले के यूपी की याद दिलाकर अखिलेश सरकार को भी घेरा... पीएम ने अपने भाषण में माफिया राज, गुंडा राज, पलायन, बेटियों की सुरक्षा और भ्रष्टाचार की बात करके अखिलेश सरकार पर निशाना साधा...उन्होंने ये दावा भी किया कि योगी सरकार आने के बाद यूपी से माफिया राज ख़त्म हो गया है और देश का सबसे बड़ा प्रदेश विकास की राह पर चल रहा है...वहीं दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव पीएम मोदी को आंकड़े निकलवाने की चुनौती देकर कह रहे हैं कि बीजेपी झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चलाती है...आज की हुंकार यूपी के इसी वार-पलटवार पर