abp न्यूज़ का खुलासा, अंडरवर्ल्ड में तहलका ! Mumbai 'मजार कांड' का 'टाइगर' कनेक्शन क्या ? | Hunkaar
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक ऐसा शख्स जो मुंबई सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड हो, जिसने 257 बेगुनाह लोगों की जान ली हो, जो देश का गद्दार हो, तीन सरल अक्षरों में कहूं कि जो आतंकी हो, क्या उसका किसी भी कीमत पर , किसी भी तरीके से सत्कार होना चाहिए ? इस देश से प्यार करने वाला एक शख्स भी नहीं होगा जो इन सवालों के जवाब देने में एक सेकेंड का वक्त लगाएगा...मैं बात कर रही हूं आतंकी याकूब मेमन की । वही याकूब मेमन जिसकी कब्र पर सज्जा धज्जा का कार्यक्रम आया है सामने, और हमारे सहयोगी चैनल एबीपी माझा ने ही इस खबर को सबसे पहले आप तक पहुंचाया था। अब नया खुलासा ये है कि याकूब मेमन की कब्र की साज सज्जा के पीछे अंडरवर्ल्ड है, अंडरवर्ल्ड से फोन आया, धमकी दी गई और याकूब की कब्र के चारों तरफ संगमरमर बिछा दिया गया, अब सवाल ये है कि क्या सरकार एक डॉन के फोन से डर गई? सवाल ये भी कि जो एक आतंकी की बनवाए मजार, उसे देश से कैसा प्यार?