कौन है जो UP को Kashmir बनाने की साज़िश कर रहा है ? देखिए 'हुंकार' | Hoonkar
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jun 2022 07:07 PM (IST)
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ आज पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन (Protest) किए गए. सड़कों पर उतरकर लोग ज़बरदस्त हंगामा करने लगे...पत्थर फेंकने लगे...ख़ास तौर से प्रयागराज और सहारनपुर में तो प्रदर्शन के नाम पर सभी सीमाएं तोड़ दी गईं...जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारी बिना इजाज़त के सड़कों पर उतर गए और जमकर हंगामा मचाने लगे...आज हुंकार भरेंगे इस पत्थरबाज़ी के ख़िलाफ़...हुंकार भरेंगे इस सोच के ख़िलाफ़ कि जब क़ानून के मुताबिक़ नूपुर शर्मा पर कार्रवाई हो रही है तो सड़कों पर लड़ाई कौन करा रहा है...कौन है जो यूपी को कश्मीर बनाने की साज़िश कर रहा है...कौन है जो पत्थरबाज़ों का प्रायोजक है...