देश का प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई की जगह जाति की लड़ाई क्यों ? । JNU Anti-Brahmin Slogans
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है...और इस विवाद की वजह है कुछ नफ़रती नारे जो JNU की दीवारों पर लिखे गए हैं...इन नारों में ब्राह्मणों और बनिया समुदाय के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं...उनके ख़िलाफ़ हिंसा की धमकी दी गई है...उन्हें भारत छोड़ने की चेतावनी दी गई है...आख़िर जो जगह अपनी पढ़ाई के लिए जानी जाती है, वहां जाति वाला ज़हर क्यों बोया जा रहा है...ये कैसी पढ़ाई है जो एक ख़ास जाति को निशाना बनाने की बात कर रही है...JNU प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन सवाल ये है कि इस नफ़रती नारे के पीछे कौन है...इस यूनिवर्सिटी में बिना एंट्री बाहर के लोगों को इजाज़त नहीं मिलती...फिर किसने दो जातियों के ख़िलाफ़ ज़हर फैलाया...BJP आरोप लगा रही है कि घटना के पीछे लेफ्ट के छात्र संगठनों का हाथ है...गिरिराज सिंह तो ये भी कह रहे हैं कि ये हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने की साजिश है...