Rahul Gandhi 'हिटलर-हिटलर' क्यों करते हैं? Congress लोकतंत्र बचा रही या 'परिवार'? हूंकार । Full
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी के ये बयान आज उस दिन आए हैं जब कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी है...काले कपड़ों में आज देश भर के कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे...लेकिन क्या मुद्दा सिर्फ़ महंगाई है या ED की कार्रवाई भी है...क्योंकि आपको ये भी याद रखना चाहिए कि कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ उस वक़्त सड़कों पर उतरी है जब हेराल्ड केस में ED का एक्शन लगातार जारी है.
पहले राहुल गांधी से 51 घंटे पूछताछ, फिर सोनिया गांधी से 11 घंटे की पूछताछ, उसके बाद नेशनल हेराल्ड के 12 दफ़्तरों पर छापे और फिर यंग इंडियन के दफ़्तर को सील करना...ये सब ED के अगले क़दम के बारे में इशारा करते हैं...क्या इसी से परेशान होकर कांग्रेस आज सड़कों पर है...सवाल ये भी है कि जो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध कर रही है, वो लोकतंत्र ख़त्म होने की अफ़वाह क्यों फैला रही है...सवाल हिटलर को लेकर भी है...लोकतांत्रिक ढंग से चुने हुए प्रधानमंत्री की हिटलर से तुलना करके राहुल क्या संदेश देना चाहते हैं...आज की हुंकार इन्हीं सवालों पर.