Jantar Mantar में 'जहरीले नारे' लगाने वाले सिर्फ 6 गिरफ्तार, बाकी क्यों हैं फरार? | हुंकार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App8 अगस्त भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इसी ऐतिहासिक दिन अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. इस साल 8 अगस्त एक संगठन ने भारत जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की. दिल्ली के जंतर मंतर पर देश भर के लोगों को बुलाया गया. लेकिन इस भारत जोड़ो कार्यक्रम के दौरान काम किया गया भारत तोड़ो का.
जंतर मंतर से ऐसे नारे लगाए गए जिनसे देश को जोड़ा नहीं जा सकता बल्कि सिर्फ़ और सिर्फ़ तोड़ा जा सकता है. देश की संसद से महज़ दो किलोमीटर दूर जंतर मंतर से भड़काऊ नारेबाज़ी की गई. जब इस नफ़रती नारेबाज़ी का वीडियो वायरल हुआ तब जाकर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करके आज 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया. लेकिन इस गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ भी ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगी.