ओवैसी के 'सेक्युलर' तंज से क्या 2024 में मोदी से 'जंग' जीत पाएंगे OWAISI? । Hunkar
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब को सेक्युलर वोटों की चिंता होने लगी है...गुजरात में मोदी की ऐसी आंधी चली कि ओवैसी साहब सेक्युलर पार्टियों से सवाल पूछने लगे हैं... गुजरात चुनाव का डाटा ये बताता है कि हिंदू समाज की हर जाति ने ना सिर्फ BJP को वोट दिया, बल्कि उनका BJP के लिए समर्थन 2017 के चुनाव से भी ज्यादा मजबूत रहा. मतलब, आज की तारीख में गुजरात में मोदी की A-Z टीम बहुसंख्यक समाज है। कांग्रेस और दूसरी सेक्युलर पार्टियां अब क्या करेंगी?ओवैसी साहब ने CSDS-लोकनीति के एक डाटा का भी हवाला दिया है...बहस की शुरुआत से पहले उस डाटा पर भी नज़र डालना बेहद ज़रूरी है...इस डाटा के मुताबिक़...ओवैसी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से सवाल पूछ रहे हैं तो लेकिन वो उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए अभी तैयार नहीं दिख रहीं हैं...सुनिए क्या कह रही है कांग्रेस और BJP का क्या है रिएक्शन..लेकिन ओवैसी को ये बात अब क्यों याद आ रही है