Bihar Lathi Charge : राजनीति का संग्राम, खूनी कैसे हुआ अंजाम? | Bihar BJP Protest
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jul 2023 07:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटना: राजधानी पटना के सड़कों पर मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस की बीच झड़प (BJP Protest) हो गई. पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं, मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह (Vijay Singh) गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद विजय सिंह के गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. वहीं, इस घटना को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने एबीपी न्यूज से कहा कि मौत चोट लगने से नहीं हुई है. मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.