Hoonkar : चीनी चाल पर नजर मोदी का दौरा 'गेमचेंजर'?। Modi US Visit। Biden। Jinping। United States
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका (US) में रहेंगे, यह वहां उनकी पहली राजकीय यात्रा है. यह एक दुर्लभ अवसर है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी 22 जून को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक 'स्टेट डिनर' में उनकी मेजबानी करेंगे. अब कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि मोदी की इस यात्रा को अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा क्यों माना जा रहा है?बता दें कि अमेरिका में जब वहां के राष्ट्रपति दुनिया के किसी नेता को खुद आमंत्रित कर, खास तरीके से उसका व्हाइट हाउस में ऑफिशियल वेलकम करते हैं, तो उसे 'स्टेट विजिट' कहा जाता है. 'स्टेट विजिट' का तात्पर्य हिंदी में 'राजकीय यात्रा' से है, और यह मोदी की अमेरिका की पहली "आधिकारिक राजकीय यात्रा" है,