JDU Political Crisis: क्या फिर पलटेंगे नीतीश ? | Nitish Kumar | Lalan Singh | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
28 Dec 2023 07:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार की नाराज़गी की ख़बरें चल रही हैं...इसकी वजह ये है कि INDIA गठबंधन को एकजुट करने वाले नीतीश कुमार को न तो गठबंधन का संयोजक बनाया गया, न ही पीएम पद का चेहरा...ऊपर से उनकी पार्टी में टूट की ख़बरें आ रही हैं अलग...इन्हीं वजहों से नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलने की ख़बरें आ रही हैं... आज देश में दो बड़ी पॉलिटिकल गतिविधियां हो रही हैं..और दोनों सवालों में हैं.. पहला दिल्ली में..और दूसरा नागपुर में...पहली खबर में नीतीश के पलटी मारने की अटकलों से जुड़ा है..तो दूसरा कांग्रेस की जुदा राह से जुड़ा है.. ऐसे में आज हम जानेंगे..क्या जेडीयू टूटने वाली है..क्या नीतीश कुछ खेल करने वाले हैं..या फिर लालू के चक्रव्यूह में नीतीश फंस गए हैं.