MP Election 2023: BJP की दोनों लिस्ट में नहीं आया शिवराज सिंह चौहान का नाम, होने वाला है बड़ा खेल ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Sep 2023 07:50 PM (IST)
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार (25 सितंबर) की रात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया क्योंकि इसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को भी मैदान में उतारा गया है. एमपी के लिए दूसरी लिस्ट में बीजेपी के 39 प्रत्याशियों के नाम हैं. पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के नाम थे. अब तक बीजेपी मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कुल 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.