Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Session 2024: बजट में 'भेदभाव' या बेवजह का तनाव ?| Breaking | Congress Vs Bjp | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Jul 2024 07:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppParliament Session 2024: बजट पेश होने के बाद पिछले दो दिनों से संसद में बजट पर बहस चल रही है...लेकिन सरकार का आरोप है कि बहस के दौरान बजट पर कम बात हो रही है और राजनीतिक निशाना ज़्यादा साधा जा रही है...सरकार की मानें तो सदन की गरिमा गिराई जा रही है...दूसरी तरफ़ विपक्ष का जवाब है कि वो जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहा है और उसे इस मामले में सरकार के मंत्री का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए... लेकिन संसद में बहस से अलग भी कई मुद्दे हैं...जैसे कि कल विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर बजट का ज़ोरदार विरोध किया...इतना ही नहीं, बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए INDIA गठबंधन के शासित राज्यों के 7 मुख्यमंत्री 2 दिन बाद दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं