PM Modi पर की गई टिप्पणी के बाद किसे मिलेगा जनता का पूर्ण समर्थन? : PM Modi On Congress
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या पीएम मोदी पर कांग्रेस की बयानबाजी़ और नारेबाज़ी का करारा जवाब मिलेगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि आज पूर्वोत्तर के अपने दौरे में पीएम मोदी ने अपने ख़िलाफ़ नारेबाज़ी को लेकर कांग्रेस पर करारा वार किया है...मेघालय के शिलॉन्ग और तुरा की रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मोदी के मरने का इंतज़ार कर रहे हैं...क्योंकि उन्हें लगता है कि जब तक मोदी ज़िंदा है तब तक उनका कुछ नहीं होने वाला है...इसलिए वो मोदी की कब्र खोद रहे हैं...पीएम का ये बयान कल दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रदर्शन के दौरान की गई नारेबाज़ी को लेकर है...कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को प्लेन से उतारे जाने के बाद कांग्रेस के नेता एयरपोर्ट में ही धरने पर बैठ गए थे और इस दौरान काफ़ी नारेबाज़ी की गई थी...प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ नारे लगाए गए थे...और ये नारे लगाने वाले कोई छोटे-मोटे कार्यकर्ता नहीं बल्कि कांग्रेस के वो नेता थे जो कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे...पवन खेड़ा के बयानों को लेकर कांग्रेस अभी तक डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है और अब इस नारे को लेकर पीएम ने पलटवार कर दिया है...क्या पीएम के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी कांग्रेस के गले की हड्डी बन गई है...क्या कांग्रेस के महाधिवेशन के एजेंडे पर इस तरह के बयान भारी पड़ गए हैं...और सवाल ये भी है कि क्या जनता ऐसे बयानों का करारा जवाब देगी...जैसा कि पीएम ने कहा है...आज की हुंकार इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द लेकिन पहले ये जान लीजिए कि पीएम मोदी ने क्या कहा...