दूसरे मजहब में शादी...मौलाना को क्यों नहीं मंजूर? : Swara Bhasker-Fahad Ahmad Wedding
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की जिन्होंने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की है...स्वरा और फहद अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं...इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज करने का फ़ैसला लिया...अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट बना हुआ है...ये क़ानून अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि के लोगों को शादी करने की इजाज़त देता है...और इसके तहत की गई शादी पूरी तरह से जायज़ है...बॉलीवुड के भीतर और बॉलीवुड के बाहर भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादियां होती रहती हैं...लेकिन स्वरा की दूसरे मज़हब में शादी को लेकर कुछ लोग परेशान हैं...ऐसे ही एक शख़्स हैं बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी...मौलाना शहाबुद्दीन की मानें तो ये शादी नाजायज़ है क्योंकि स्वरा भास्कर ने इस्लाम कबूल नहीं किया है...सुनिए मौलाना ने क्या कहा...लेकिन जिस शादी को देश के क़ानून की मंज़ूरी हासिल है, वो नाजायज़ कैसे हो सकती है...आख़िर स्वरा की शादी पर मौलाना नाराज़ क्यों हैं...बेगानी शादी में वो दीवाने कैसे बने हुए हैं...आज की हुंकार इन्हीं सवालों पर...