Kolkata BJP Band: घनघोर हुई लड़ाई तो दीदी धमकी पर आईं? | RG Kar College | TMC | ABP News | Breaking
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर को लेकर जो विरोध हो रहा है, वो अब पूरी तरह से राजनीतिक लड़ाई में बदलती दिख रही है... आज बीजेपी के बंद के दौरान ज़बरदस्त हंगामा हुआ...और इसी हंगामे के दौरान ममता बनर्जी ने भी पलटवार किया...कहा कि अगर बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश की गई तो देश के दूसरे राज्य भी नहीं बचेंगे...इस्तीफे की मांग पर मणिपुर का हवाला दिया और प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की...साथ ही जवाबी प्रदर्शन का भी एलान किया... और इन सबके बीच कोलकाता की जघन्य घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी बयान आया जिन्होंने इस वारदात को डराने वाला बताया...इन सबके बीच सवाल है कि क्या बंगाल में जो हो रहा है, वो राष्ट्रपति शासन का इशारा कर रहा है...आज हुंकार में इसी मुद्दे पर चर्चा लेकिन पहले वार-पलटवार देख लीजिए.
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

