Bahraich Violence: बहराइच में बवाल के पीछे कौन? | ABP News | Breaking News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 07:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBahraich Violence: यूपी का बहराइच क्यों सुलगा...मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा फैलाने वाले कौन थे...अमन में खलल डालने की साजिश किसने की...ऐसे तमाम सवाल बहराइच में कल से जारी बवाल के बाद उठ रहे हैं...क्यों बहराइच में शांति कायम नहीं हो पा रही है...मूर्ति विसर्जन यात्रा पर पथराव और फायरिंग के बाद बहराइच सुलग उठा...गोली लगने से एक युवक की मौत के बाद आज दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन जारी रहा...उपद्रवियों ने अस्पताल में आग लगा दी...कार को फूंक दिया...एक शोरूम को स्वाहा कर दिया...बाइक भी जला दी....और ये तस्वीरें सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि, आखिरकार बहराइच में शांति कब आएगी.