Aryan Khan के वकील का सवाल, 'जब उनके पास drugs नहीं मिले तो गिरफ्तारी क्यों?' | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau
Updated at:
27 Oct 2021 09:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब आर्यन खान के पास ना ड्रग्स मिला, ना उसका सेवन करते हुए वो पकड़े गए तो फिर उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई थी? ये सवाल आर्यन के वकील अदालत में उठा रहे हैं. इसी से ये सवाल निकलता है कि क्या आर्यन खान ड्रग्स पेडलर हैं जैसा कि एनसीबी कहता है या फिर वो बलि का बकरा बनाए गए हैं?