Hurricane IAN : Florida के बाद South Carolina पहुंचा Ian | America News
ABP News Bureau
Updated at:
01 Oct 2022 11:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHurricane IAN: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में इयान तूफान (Hurricane IAN) भयंकर रूप लेता जा रहा है. यहां 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगी हैं. इसकी वजह से पूरे फ्लोरिडा में तबाही की तांडव मचा हुआ है. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (US National Hurricane Centre) ने अलर्ट जारी कर दिया है. फ्लोरि़डा के कुछ इलाकों को खाली भी कराया जा रहा है. जान पर ये आफत ऐसी टूटी है कि कुछ सुझ ही नहीं रहा है. अस्पताल से हजारों लोगों को निकाला गया है. इस पूरे मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) नजर बनाए हुए हैं.