Maharashtra Politics : शिवसेना Vs शिवसेना इनसाइड स्टोरी पता है ना ? | Shivsena | Uddhav Vs Shinde
Mumbai News: दशहरे के दिन मुंबई में शिवसेना के दोनों गुटों ने अपनी रैली की. उद्धव ठाकरे गुट की रैली शिवाजी पार्क में हुई तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की रैली बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स के मैदान में रैली की. दोनों गुटों की रैलियों में अच्छी भीड़ जुटी. दोनों गुटों ने अपनी-अपनी रैलियों को सफल और ऐतिहासिक बताया है. वहीं अगर मुंबई पुलिस सूत्रों की माने तो दशहरा रैली में दोनों मैदान भरे रहे यानि कि उनकी जितनी क्षमता थी, उतने लोग रैलियों में पहुंचे.
किसकी रैली में कितनी भीड़ आई
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे गुट की दशहरा रैली में करीब 65 हजार लोग पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि यह संख्या पांच हजार कम या ज्यादा हो सकती है.शिवाजी पार्क मैदान की क्षमता करीब 50 हजार है. पुलिस के अनुमान के मुताबिक कई लोग मैदान में थे तो कई लोग मैदान के बाहर भी खड़े थे.
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)