फाजिलनगर से कोई भी नेता आ जाए, जीतूंगा मैं ही- Swami Prasad Maurya | UP Election 2022 | इंडिया चाहता है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहर सीट से अपना पर्चा भरा. वहां से 73 किलोमीटर दूर पडरौना में स्वामी प्रसाद मौर्य ने फाजिलनगर सीट के लिए समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन किया. कुछ दिनों पहले तक योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में हैं. 68 साल के स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश में सैंथवार-मौर्य समाज के दिग्गज नेता हैं. जिस वक्त बीएसपी का यूपी में कोई खास आधार नहीं था, उस दौरान वो कांशीराम के जमाने में जुड़े. बाद में मायावती के बेहद करीबी रहे. मायावती सरकार में मंत्री रहे. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और 2012 में जब बीएसपी हार गई तो यूपी विधानसभा में मायावती ने नेता प्रतिपक्ष बनाया. लेकिन पब्लिक की मिजाज को भांप लेने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2017 चुनाव से पहले कमल निशान थाम लिया. वो बीजेपी में चले गए. चुनाव जीते और योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बने. इनका कद इतना बड़ा था कि वंशवाद का विरोध करने वाली बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बदायूं से इनकी बेटी को टिकट दिया और वो सांसद बन गईं.