Hijab Controversy : हिजाब पर तकरार.... फैसले का इंतजार | India Chahta Hai
ABP News Bureau
Updated at:
13 Oct 2022 10:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज सुप्रीम कोर्ट में हिजाब के मसले पर सुनवाई हुई। दलीलें पेश हुईं लेकिन ये ऐसा पेचीदा सवाल बन गया कि जज भी बंट गए। एक जज को लगा कि कर्नाटक सरकार का ये फैसला सही है कि हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में क्यों जाना। तो एक जज को लगा कि ये लड़कियों की मर्जी है, वो जैसे जाना चाहें, वैसे जाएं। हम कौन होते हैं उनकी च्वाइस पर सवाल उठाने वाले। अब मुख्य न्यायाधीश की बेंच इस पर सुनवाई और फैसला करेगी कि मामले को बड़ी बेंच के पास भेजा जाए. लेकिन इस बवंडर पर क्या है देश के मुसलमानों की राय..हिजाब मजबूरी या जरुरी. क्या हिजाब पर आज आए इस फैसले ने इस देश में एक नई बहस को जन्म दिया है. एबीपी न्यूज की टीम ने ये खास रिपोर्ट तैयार की है जिसके जरिये आप जानेंगे हिजाब पर क्या है देश के मुसलमान की राय...