Indian Floods 2022 : हर साल बाढ़ में देश के डूबने का जिम्मेदार कौन ? | India Chahta Hai
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jul 2022 09:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुदरत पर किसी का कंट्रोल नहीं है...ग्लोबल वॉर्मिंग के इस खतरनाक दौर में मौसम के बदलाव का खतरा हमेशा रहता है...कभी ज्यादा बारिश..कभी ज्यादा गर्मी...इसलिए दुनिया के कई देश इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन दूसरी तरफ हिन्दुस्तान के शहर इस बदलती स्थिति से निपटने में बहुत पीछे हैं....वो उन्हीं पुराने तरीकों पर टिके हुए हैं बल्कि कहें तो पुरानी व्यवस्था की भी साफ-सफाई को गंभीरता से नहीं लेते...नतीजा शहर के शहर जरा सी बारिश में डूबे नजर आते हैं...हालात ये हैं कि देश में हाईवे-एक्सप्रेस वे तो वर्ल्ड क्लास बन रहे हैं जिनमे वाहन फर्राटा भरते हैं लेकिन जरा सी बारिश होती है तो सारी रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है..देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट