Aurangzeb Controversy: खुदेगी औरंगजेब की कब्र, मिलेगा क्या? | Janhit | Chitra Tripathi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऔरंगजेब को इस दुनिया से गये हुए 318 साल होने को है । लेकिन अब जाकर उसकी कब्र पर सब्र का बांध टूट रहा है । हिंदू संगठनों ने आज महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में प्रदर्शन किया । जुलूस निकाला...नारेबाजी की और संभाजीनगर से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की । और इस वक्त बड़ी खबर आ रही है नागपुर से... नागपुर के महाल इलाके में तनाव का माहौल बन गया है... इलाके के शिवाजी चौक के पास चिटनीस पार्क में पत्थरबाजी हुई है... कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है... सुबह इसी जगह औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था कब्र हटाने की मांग को लेकर सियासी पारा गर्म है । सरकार कब्र हटाने के पक्ष में है । विपक्ष इस तरह की राजनीति को लेकर सवाल उठा रहा है । सवाल तो ये है कि कब्र हटाकर हासिल क्या होना है ।