Delhi में मनेगी बिना पटाखों वाली दिवाली | ABP News | Diwali | Pollution | Crackers | Delhi News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 11:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने हैं...वैसे तो दिल्ली वालों को कई साल से ये बात याद होगी। ..फिर भी बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और 1 जनवरी तक के लिये पटाखा बैन लागू हो गया है...दशहरा के मौके पर इतने पटाखे फूटे की आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में धुंध की चादर दिखाई दी...दोपहर होते होते दिल्ली सरकार ने फरमान जारी कर दिया कि अब 1 जनवरी तक दिल्ली में पटाखों पर रोक रहेगी...सरकार ने दिल्ली वालों से सहयोग की अपील की है... फिलहाल पटाखा खरीदने, बेचने, जमा करने और इस्तेमाल करने पर रोक लग गई है । सामने दीवाली और छठ का त्योहार है लिहाजा हिंदू संगठन सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.