Janhit With Chitra Tripathi : जर्मन एम्बेसडर ने नई कार में बांधी नींबू-मिर्ची! | Breaking
आपको बता दें कि इस कार की कीमत भारत में ढाई करोड़ रुपये है...जर्मन दूतावास में पूरे तामझाम के साथ कार से पर्दा हटाया गया... लेकिन जब कार में बैठने की बारी आई तो फ़िलिप एकरमैन का सनातनी अवतार नज़र आया... नई कार को बुरी नजर से बचाने के लिए जर्मन ऐम्बेसडर ने कार के बैक व्यू मिरर पर नींबू-मिर्ची बांध दी।... आपको बता दें कि इस कार की कीमत भारत में ढाई करोड़ रुपये है... जर्मन दूतावास में पूरे तामझाम के साथ कार से पर्दा हटाया गया... लेकिन जब कार में बैठने की बारी आई तो फ़िलिप एकरमैन का सनातनी अवतार नज़र आया... नई कार को बुरी नजर से बचाने के लिए जर्मन ऐम्बेसडर ने कार के बैक व्यू मिरर पर नींबू-मिर्ची बांध दी।... आमतौर पर आप ये नींबू-मिर्ची वाला टोटका हमारे यहां ट्रकों-ट्रैक्टरों और बसों में ही बंधा हुआ देखते हैं। ..कई लोग मानते हैं कि ऐसा करने से गाड़ी बुरी नज़र से बची रहती है, मतलब एक्सीडेंट वगैरह नहीं होते हैं।..लेकिन एक बडा वर्ग इन्हें अंधविश्वास मानता है। ..दिल्ली-मुंबई में जो लग्ज़री कारें दौड़ती हैं, उनपर आपने नींबू-मिर्ची नहीं देखी होगी। ..खैर, ये अपनी-अपनी मान्यता है। हम इस बहस में पड़े बिना आपको आज की ये दिलचस्प तस्वीर दिखा रहे हैं..जिसमें जर्मन ऐम्बेसडर... करोड़ों की जर्मन कार में देसी जुगाड़ वाली नींबू-मिर्ची बांध रहे हैं।