Holi से पहले UP के दर्जनभर जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च ! । Holi Vs Juma । Ramadan
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
13 Mar 2025 10:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली महज रंगों का त्योहार नहीं है.. गिले शिकवे को भुलाकर इससे भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया जाता है लेकिन अबकी होली इस लिहाज से काफी बदल गई है.. 64 साल बाद होली और रमजान के जुमे का संयोग बन रहा है, ये संयोग कोई बड़ा सांप्रदायिक रंग ना ले लें इसलिए देश भर में सुरक्षा की जबरदस्त तैयारी हो रही है । पहली बार ऐसा है कि होली को लेकर देश में इस तरह का माहौल बना हुआ है । आखिर इस बार कि होली कैसे और कितनी बदली है । आज यही है जनहित की कवर स्टोरी