Janhit: सब योगी के पीछे क्यों पड़े ? | ABP News | Chitra Tripathi | Maharashtra Election | BJP | INC
बयानबाजी का पहला बवंडर आया मौलाना तौक़ीर रज़ा की तरफ से...वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया...क्या वो सही हैं...सुनिए जरा तो मौलाना तौकीर रजा की आपने भाषा सुनी...उनके शब्द सुने..उन्होंने कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया औकात...बुजदिल..ऑउट ऑफ कंट्रोल, रूह कांप जाएगी... घेराव... तौकीर रजा साहब मुस्लिम तबके में बड़ी शख्सियत माने जाते हैं...लोग उनका अनुसरण करते हैं...उनकी बातें बड़ी गौर से सुनते हैं..उस पर अमल भी करते हैं...ऐसे में फैसला आप कीजिए कि विरोध का ये तरीका कितना उचित है भड़काऊ बयानबाजी हुई तो कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मौलाना तौक़ीर रजा के बयान का कड़ा विरोध किया...उन्होंने तौकीर रजा के बयान को भड़काऊ बताया और कार्रवाई की मांग की देवकी नंदन ठाकुर ने तौकीर रजा के बयान का विरोध तो किया...लेकिन इस विरोध के साथ ही एक मांग भी उठा दी... उन्होंने वक्फ बोर्ड की तरह ही सनातन धर्म बोर्ड की मांग रख दी..इसके लिए बाकायदा उन्होंने 16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद भी बुलाई है...