Janhit with Chitra Tripathi: फिर एक बार..ट्रंप सरकार | Donald Trump | US Election | ABP News
ABP News TV | डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गये हैं। ..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने दोस्त ट्रंप को बधाई दे दी है। ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे...लेकिन इस शपथ के साथ ही उनके साथ तीन ऐसे रिकॉर्ड भी जुड़ जाएंगे..जिनमें से दो रिकॉर्ड खुद ट्रंप भी कभी बनाना नहीं चाहते थे। पहला - डोनाल्ड ट्रंप गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो व्यवसायिक दस्तावेजों में हेराफेरी के मामले में कानूनी अभियोग के तहत पद पर बने रहेंगे। दूसरा - डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में इकलौते राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान दो बार महाभियोग की कार्यवाही शुरू की गई। और तीसरा ...अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में 131 वर्ष बाद वो दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे जो दूसरी बार चुनाव में हारे और तीसरी बारी में जीतकर दोबारा राष्ट्रपति बने..ट्रंप से पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ही ऐसा कर पाए थे...।