Janhit with Chitra Tripathi: बर्क बनाम महमूद...वर्चस्व के लिए संभल 'युद्ध'? | Sambhal Violence | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Nov 2024 11:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पर है उत्तर प्रदेश का संभल । पिछले तीन दिनों से संभल की खबर सुर्खियों में है । मंदिर मस्जिद के विवाद को लेकर शहर अशांत है । रविवार को हिंसा हुई । 4 लोगों की जान चली गई । पुलिस का कहना है कि मौत उसकी गोली से नहीं हुई । पीड़ितों का आरोप पुलिस पर है । अब इस आरोप प्रत्यारोप के बीच एक नई थ्योरी सामने आई है । पुलिस के हवाले से बीजेपी ने दावा किया है कि संभल में जो हुआ है वो आपसी वर्चस्व का नतीजा है । और मुसलमानों के दो समूहों तुर्क और पठानों के बीच सालों से जो तनातनी चल रही थी उस तनातनी की वजह से लोगों की जान गई । बाकायदा पुलिस की तरफ से कुछ वीडियो जारी किये गये हैे । इसमें उपद्रवी गोली चलाते दिख रहे हैं..