Janhit: रोटी,बेटी, माटी..जीत की गारंटी ? | ABP News | Chitra Tripathi | BJP | Jharkhand Election
झारखंड में चुनाव को लेकर बीजेपी ने संकल्प पत्र वोटर्स के सामने पेश कर दिया है गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में संकल्प पत्र लॉन्च किया.... इस संकल्प में महिलाओं को 21 सौ रुपये प्रतिमाह, बेरोजगारों को 2 हजार मासिक भत्ता, 500 में गैस सिलेंडर और 2 मुफ्त सिलेंडर जैसे लुभावने वादे किए गए हैं... लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस संकल्प की है... वो है घुसपैठ मुक्त झारखंड.... अमित शाह ने एलान किया है कि अगर सरकार बनी तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर करेंगे.... बीजेपी लंबे वक्त से झारखंड की घुसपैठ पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरती रही हैं.....और अब उसने इसे संकल्प पत्र का हिस्सा बनाकर खासकर संथाल परगना क्षेत्र के वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है.... संथाल परगना वो क्षेत्र है... जिसमें झारखंड के 6 जिले आते हैं... 25 से 30 सीटों पर संथाल कम्यूनिटी का प्रभाव माना जाता है... कहा जाता है संथाल परगना जीतने वाला ही झारखंड में सरकार बनाता है... बीजेपी की नजर इसी वोट बैंक पर हैं.