Ghaziabad Maid News : गाजियाबाद में 'कामवाली' की बेहूदा हरकत से पूरा शहर हैरान | ABP News

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | ये वीडियो गाज़ियाबाद की एक पॉश सोसायटी का है जहां एक घर में खाना बनाने वाली को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है कि वो घर के लोगों को अपने यूरिन से आटा गूंथकर बनाई गई रोटियां खिला रही थी। ..इस घर के लोगों को कई दिन से खाना कुछ अजीब लग रहा था। पेट में दिक्कतें हो रही थीं। ..मेडिकल जांच कराई तो खाने में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा निकला। घूम-फिरकर शक खाना बनाने पर ही जा रहा था। ..सच्चाई पता करने के लिये एक दिन घर के लोगों ने किचन में एक हिडन कैमरा लगा दिया। ..उसके बाद कैमरे में जो कुछ रिकॉर्ड हुआ...वो आपके टीवी स्क्रीन पर है। ये सब देखने के बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा। ...पुलिस भी वीडियो देखकर हैरान रह गई। इसके बाद हाउसिंग सोसायटी पहुंची..और रीना नाम की इस मेड को गिरफ्तार करके थाने ले आई।