बाबा का स्टेज सेट पब्लिक ओपिनियन परफ़ेक्ट ! | Asad Encounter | CM Yogi | Janta Zindabad
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद सरकार यूपी पुलिस की पीठ थपथपा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश और उनकी टीम की तारीफ की है. 48 दिन बाद पुलिस के आला अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं.
इसी बीच विपक्ष ने एनकाउंटर में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठा दिया है. विपक्ष के सवाल के बीच यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की अग्निपरीक्षा से भी गुजरना होगा. भारत में फेक एनकाउंटर को देखते हुए साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में इसको लेकर कुछ नियम तय किए हैं.
अब सुप्रीम कोर्ट की इसी गाइडलाइन का यूपी पुलिस के एसटीएफ को पालन करना होगा. सुप्रीम कोर्ट की इस अग्निपरीक्षा में अगर यूपी पुलिस फेल होती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है. अगर एनकाउंटर मामले में यूपी एसटीएफ का कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उन पर हत्या का केस भी चल सकता है.
सभी शो
![World Cup Final 2023: टीम इंडिया के फैंस ने बताया कल के मुकाबले को लेकर किस खिलाड़ी से है उम्मीदें](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_1x1.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)