Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव में किसकी हवा ? सिरसा की जनता ने चौंका दिया ! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए सिर्फ 7 दिन बचे हैं....लेकिन कांग्रेस की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.....भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा की लड़ाई कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब अब भी बनी हुई है....हालांकि दो दिन पहले राहुल गांधी की रैली में हुड्डा और सैलजा एक साथ दिखे....उसके बाद ये लगा अब हरियाणा कांग्रेस में ऑल इस वेल है...लेकिन आज चण्डीगढ़ में जब कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हुआ तो एक बार फिर से कलह की नईं तस्वीर सामने आई.....घोषणा पत्र जारी करते हुए मंच पर सिर्फ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दिखे। सैलजा मंच पर मौजूद नहीं थी...ऐसे में सवाल है कि क्या हुड्डा वर्सेस सैलजा विवाद जारी है और अभी तक बात नहीं बनी है? हरियाणा में आज दामाद वाली लड़ाई भी अपडेट हुई है। कांग्रेस को पस्त करने के लिये बीजेपी ऱॉबर्ट वाड्रा कार्ड खेल रही है।..पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नाम लेकर हमले कर चुके हैं।...तो आज इसपर प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा दोनों ने जवाब दिया। ..प्रियंका ने कहा- बीजेपी के पास बताने को मुद्दे नहीं हैं।...रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि -दामाद-दामाद बोलकर बीजेपी की दाल इस बार नहीं गल पाएगी।